CM मनोहर लाल ने करनाल में घंटो बैठकर सुनी आज लोगों की समस्याएं, जनता दरबार में अचानक रोने लगी एक महिला
सीएम मनोहर लाल ने करनाल में जन संवाद कार्यक्रम रखा। जिसमें करनाल जिले के अलग अलग गावों से आम पब्लिक ने आकर अपनी समस्याएं रखी। ये पांचवां जिला है जहां पर सीएम मनोहर लाल का जन संवाद कार्यक्रम था, इस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल और संबंधित अधिकारियों ने 600 से ज्यादा समस्याएं सुनी, ये जन संवाद कार्यक्रम करीब 4.30 घंटे चला। नूह में 3 दिनों के लिए नेट सेवा बंद करने पर बोले सीएम।
उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी समय समय पर अपने हिसाब से कुछ कदम उठाते हैं। जो वहां पर विवाद चल रहा है , कानून व्यवस्था को बनाएं रखने के लिए प्रशासन की तरफ से ये कदम उठाया गया है।
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि समस्याओं को हल करके पब्लिक को भी आनंद आता है और मुझे भी बड़ा आनंद आता है । आम पब्लिक हमारे परिवार के लोग हैं, अगर कोई काफी लंबे समय से समस्या है और वो हल नहीं हुई है और वो हल हो सकती है और उसके लिए पॉलिसी बदलनी पड़े तो पॉलिसी भी बदलेंगे। पुलिस, नगर निगम, बिजली विभाग, परिवार पहचान पत्र से जुड़ी हुई समस्याएं लोगों की आज सुनी। कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसकी समस्या सुनी ना हो, कई समस्याओं का मौके पर निपटारा कर दिया,कई समस्याएं जो चंडीगढ़ से जुड़ी हुई हैं वो कागज मैं अपने साथ लेकर जाऊंगा और संबंधित अधिकारी उस समस्या का समाधान करेंगे।
वहीं सीएम ने कहा कि सीएम विंडो के जरिए भी लोगों की समस्या का हल हुआ है ।पिछले 8 साल में 12.5 लाख से ज्यादा शिकायतें आई , जिसमें से 90 प्रतिशत से ज्यादा समस्या हल हुई। अब हर जिले में जाकर मै पब्लिक की समस्या सुन रहा हूं। ये पांचवां जिला है जन संवाद कार्यक्रम किया गया है।
नूह में 3 दिनों के लिए नेट सेवा बंद करने पर बोले सीएम उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी समय समय पर अपने हिसाब से कुछ कदम उठाते हैं। जो वहां पर विवाद चल रहा है , कानून व्यवस्था को बनाएं रखने के लिए प्रशासन की तरफ से ये कदम उठाया गया है।
वहीं हरियाणा में कई प्रोजेक्ट गर्ग एंड कंपनी के कारण बीच में रुके पड़े हैं उस पर सीएम ने कहा कि काम लेने की इन्हें जल्दी होती है और काम को करने की क्षमता अब इनमें बची नहीं है, कई कोर्ट केस उन पर चल रहे हैं , पुलिस केस भी हो गए हैं और अब हम कोर्ट को कहेंगे कि हमें जो प्रोजेक्ट बीच में पड़े हैं इस कंपनी के कारण उन्हें पूरा करने की अनुमति हमें दे। वहीं आम पब्लिक भी इस बात से खुश थी कि सीएम मनोहर लाल ने उनकी समस्याएं सुनी।