सिख समाज उतरा सड़को पर , हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को लेकर जिला सचिवालय के बाहर फूंका CM हरियाणा का पुतला
करनाल में हरियाणा सरकार और हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के खिलाफ सिख समाज के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार और कमेटी का पुतला फूंका । ये प्रदर्शन सिख समाज के लोगों ने किया, उनका कहना है कि सरकार ने जो कमेटी बनाई है उसमें आरएसएस और सरकार के ही लोग हैं पर कमेटी वो बननी चाहिए जो सिख समाज के लोग चुने, जनता चुने। आपने देखा कि कुरुक्षेत्र में जब हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कब्जा लेने का प्रयास किया तो वहां पर लड़ाई हो गई थी, जिस बात का विरोध भी सिख समाज के लोगों की तरफ से किया गया।
लोगों का कहना है कि जो हरियाणा सिख गुरुद्वारा कमेटी बनाई गई है वो सरकार के ही लोग हैं , सरकार के लिए ही काम करेंगे, हम चाहते हैं कि हरियाणा को अगर नई कमेटी बनाने के लिए परमिशन मिली है तो उसका चुनाव होना चाहिए ना कि सरकार अपने ही लोगों को प्रधान और कमेटी का सदस्य बना दे। वहीं सरकार के नाम प्रशासनिक अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा की, इस कमेटी को जल्द से जल्द रद्द करके एक नई कमेटी चुनाव के माध्यम से बनाई जाए जो हरियाणा के एतिहासिक गुरुद्वारों की देख रेख करे और उनकी देखभाल करे। बहराल मामला काफी ज्यादा गर्म है और अभी तक हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने करनाल के एतिहासिक गुरुद्वारे पर अपना कब्जा नहीं लिया, देखना ये होगा कि हर जगह शांति बनी रहे इसके लिए सिख समाज और सरकार क्या प्रयास करती है।