युवक की मौत के बाद परिजनों द्वारा लगाए जाम को खुलवाने के लिए पहुंची पुलिस फोर्स, देखें कैसे बड़ी मुश्किल से पुलिस ने खुलवाया जाम
करनाल के तरावड़ी में एक अजीत नाम के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, वहीं मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि अजीत की हत्या की गई है, अजीत दिहाड़ी मजदूरी करता था , परिवार वालों का अजीत की मौत के बाद जमकर गुस्सा फूटा और उन्होंने शव को उठाने से मना कर दिया, जिसके बाद जमकर बवाल और हंगामा हुआ, परिवार वालों ने शहर में मेन चौक के पास जाम लगा दिया और शव को बीच में रखकर वहीं बैठ गए।
परिवार वाले अपने बेटे की मौत का इंसाफ मांग रहे थे, और आरोप पड़ोस के ही कुछ लोगों पर लगा रहे थे। जाम खुलवाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचता है और लोगों के साथ धक्का मुक्की भी होती है, जिसके बाद वहां से जाम खुलता है। पुलिस परिवार के लोगों को समझाती है कि अगर किसी ने हत्या की है तो फिर उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी। परिवार वाले जिसके बाद शव को लेकर चले जाते हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।