CM मनोहर लाल के घर के नजदीक कांग्रेसी नेताओं ने निकाली हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा, नेता बोले BJP के दिन गए कांग्रेस बनाएंगी अगली सरकार
कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत सोमवार को करण विहार में सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल ने कहा कि राहुल गांधी के भाईचारे का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें सुमिता सिंह ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का महत्व बताते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर लोगों से मिले हर व्यक्ति को कांग्रेस की जनहितकारी नीतियों से अवगत कराएं लोगों को बताएं किस प्रकार कांग्रेस के शासन में उनका भला हो सकता है।
सुमिता सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर हरियाणा के कर्मचारियों पर सरकार द्वारा लाठीचार्ज करवाना निंदनीय है हरियाणा में हर विभाग के कर्मचारी परेशान है और उनको अपने हकों की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है सुमिता सिंह ने कहा कि बीजेपी व जेजेपी सरकार वादे तोड़ने के लिए जानी जाती है।
कांग्रेस कार्यकाल के दौरान 2014 से पहले हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, रोजगार सृजन और विकास में अवल था लेकिन बीजेपी ने हरियाणा को बेरोजगारी भ्रष्टाचार अपराध और महंगाई में नंबर वन बना दिया है आज प्रदेश में स्थिति ऐसी हो गई है कि स्कूल में टीचर, हस्पताल में डॉक्टर और सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी नहीं है। इस अभियान में शामिल कश्मीर सिंह, होशियार सिंह, सुखविंदर सिंह, हरजीत सिंह, गुरदास सिंह, पंजाब सिंह, जग्गा संधू, कुलदीप, मनोज, सुनील आदि उपस्थित थे।