45 गायों को सल्फास देकर मारने वाले 4 आरोपियों का दुबारा मिला 4 दिन का रिमांड, ठेकेदार अभी भी फरार, हड्डी व चर्बी की लालच में मार दी 45 गाय
करनाल में 45 से ज्यादा गायों के मामले में आज आरोपियों का पुलिस रिमांड खत्म हो गया था , जिसके बाद उन्हें आज फिर से कोर्ट में पेश किया गया , जहां से पुलिस ने उन आरोपियों का 4 दिन का और रिमांड हासिल किया है। इस रिमांड के दौरान पुलिस उनसे और गहनता से पूछताछ करेगी। पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपियों को तरफ से इस्तमाल की गई बाइक बरामद कर ली हैं, आरोपियों ने 2 बाइक इस्तमाल की थी, वहीं आरोपियों ने वारदात को अंजाम देते वक्त जो कपड़े डाले हुए थे वो भी बरामद कर लिए हैं, वहीं एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है , वहीं जिस व्यक्ति ने इन्हें यहां से मृत पशुओं को उठाने के लिए कहा था वो अमित नाम का व्यक्ति भी अभी फरार है, पुलिस उससे भी पूछताछ करेगी, इतना ही नहीं ये आरोपी कभी कभी पहले भी एक दो गायों को गुड़ के साथ सल्फास दे देते थे, पर इन्होंने जो काम शुरू किया था उसमें इनके ज्यादा पैसे लग चुके थे , इसीलिए इन्होंने एक साथ कई गायों को सल्फास देकर मार दिया और लालच के लिए उनकी चर्बी और खाल, और हड्डियां बेचते थे। अब 4 दिन के रिमांड में फरार साथी अमर को पकड़ने के लिए और कोशिशें तेज होगी और भी पूछताछ इनसे की जाएगी।