करनाल के बड़ा गांव के पास सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने आज सुबह शव को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार गांव टपराना निवासी शमशेर हलवाई का काम करता था। आज सुबह जब वह बड़ागाव के पास गैस ऐजंसी के पास पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और वह खेतों में जा गिरा।
जानकारी देते हुए मृतक शमशेर के परिजनों ने बताया कि शाम को शमशेर का फोन आया था कि वह रात को घर वापस आएगा। सुबह फिर उसको काम पर जाना था। जब रात को साढ़े बजे गए और शमशेर को फोन किया तो वह फोन नहीं उठा रहा था। जिसके के बाद परिजन उसे जहां पर वह काम करने के गया था वहां पर ढूढंने गए लेकिन वह वहां भी नहीं मिला। उसके बाद शमशेर की काफी जगह तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। सुबह जब उसे ढूंढ कर वापस अपने घर जा रहे थे तो सड़क के किनारे खेत में शमशेर का शव पड़ा हुआ मिला।
कुंजपुरा थाना के जांच अधिकारी चरण सिंह ने मौके पर पहुँचकर बताया कि प्राथमिक जांच में लग रहा कि शमशेर को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। बाकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।