- करनाल की फूसगढ़ गांव में गायों की मौत का मामला
- पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
- 45 से ज्यादा गायों की हुई थी मौत
- पुलिस की सीआईए 2 शाखा ने किया गिरफ्तार
- विशाल शाहबाद का रहने वाला ,
- रजत मंगल कॉलोनी करनाल का रहने वाला
- सूरज जम्मू कश्मीर का और सोनू अंबाला कैंट का रहने वाला जिसे गिरफ्तार किया गया
- 1 आरोपी अमर जो शाहबाद का रहने वाला है वो फरार है
- 26 जनवरी को गौशाला मे जाकर इन आरोपियों ने गुड में सल्फास मिलाकर गायों को दिया
- जिन जिन गाय ने गुड खाया उनकी सुबह मौत हो गई
- चारों आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा
- पूछताछ में पुलिस पता लगाएगी इनका मकसद
- इस वारदात में और कौन कौन शामिल था ये भी पता लगाएगी पुलिस
- किस किस गौशाला में या किन किन गौवंशों के साथ इन्होंने ये पहले किया ये भी पता लगाएगी पुलिस
करनाल में गायों को मौत के मामले में चार आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफतार, 26 जनवरी को योजना के अनुसार ये सभी आरोपी मिलकर देर रात गउशाला में गए और गुड़ में सल्फास मिलाकर गायों को डाल दी और जिन भी गायों ने वह सल्फास वाला गुड़ खाया वे सभी करीब 45 गाय सुबह मृत मिली।
1. विशाल डेहा बस्ती, शाहबाद 2. रजत , मंगल कालोनी, करनाल 3. सुरज जम्मु, कश्मीर, 4. सोनू, अंबाला कैंट, को गिरफतार किया गया।योजना के अनुसार ये सभी आरोपी मिलकर देर रात गउशाला में गए और गुड़ में सल्फास मिलाकर गायों को डाल दी और जिन भी गायों ने वह सल्फास वाला गुड़ खाया वे सभी करीब 45 गाय सुबह मृत मिली।
चारों आरोपीयों को कल अदालत के सामने पेशकर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा और पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि उनके साथ इस वारदात में ओर कौन-कौन शामिल है व उन्होंनें इससे पहले कितने गउवंशों के साथ यह अपराध किया है और कहां-कहां किया है।