विकास मैहला: करनाल पुलिस की डिटैक्टीव स्टाफ शाखा के इन्चार्ज उप-निरीक्षक अनिल मलिक को गुप्त तरीके से चोरीशुदा छोटे हाथी में दो आरोपीयों के संबंध में सुचना प्राप्त हुई, जो सुचना मिलते ही उन्होंनें अपनी टीम के साथ शेखपूरा पूलिया मेरठ रोड़ करनाल पर नाकाबंदी करके दो आरोपीयों मनीश कुमार पुत्र मुल्तान सिंह और दलजीत सिंह उर्फ गीतू पुत्र सूरत सिंह वासीयान डाचर थाना निसिंग जिला करनाल को चोरी के छोटे हाथी के साथ गिरफतार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 व 03 जिंदा रौंद बरामद किए गए। इस संबंध में पुलिस टीम ने थाना सदर करनाल में मुकदमा नं0- 100 धारा शस्त्र अधिनियम दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ पर आरोपीयों ने बताया कि यह छोटा हाथी उन्होंनें जिला कैथल क्षेत्र के गांव सिरसल से चोरी किया था, जिस संबंध में पहले से ही संबंधित थाना में मामला दर्ज है। इसके अलावा उन्होंनें दो वारदात तांबा तार व डयुब्वैल मोटर से तार चोरी का खुलासा किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डिटैक्टीव स्टाफ इन्चार्ज ने बताया कि उनकी टीम ने सुचना मिलते ही नाकाबंदी करके उपरोक्त आरोपीयों को गिरफतार किया। उन्होंनें बताया कि आरोपी मनीष पहले भी दो मोटर साईकिल चोरी की वारदातों में जेल जा चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर आया था। आज दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेशकर अदालत के आदेशानुसार जिला जेल भेज दिया गया।