करनाल (विकास मैहला,भव्य नागपाल): बुधवार को करनाल पुलिस की सी.आई.ऐ.1 शाखा पर चोरी के झूठे आरोप में उठाने का मामला सामने आया है। अशोक नगर के रहने वाले विकास शर्मा उर्फ विकास पंडित ने सी.आई.ऐ. 1 पर थर्ड डिग्री देने का आरोप भी लगाया। विकास की दोनों टांगे टूटी हुई हैं और फिलहाल वह कल्पना चावला हॉस्पिटल में भर्ती हैं जिसके बाद वीरवार को उनका ऑपरेशन होगा। विकास का कहना है कि उसे पड़ोस में हुई चोरी के झूठे आरोप में थाना शहर ले जाने के बहाने से सी.आई.ऐ.1 लेकर जाया जाता है जहाँ उससे चोरी करने को कबूल करने के लिए दबाव बनाया जाता है।
आरोप कबूल करने से मना करने पर विकास के हाथ-पैर बाँध कर मारपीट की जाती है और फिर रिक्वरी की राशी बरामद करने के लिए पुलिस विकास को उसके घर ले आती है जहाँ फिर उससे मारपीट की जाती है और दबाव बनाया जाता है। इन सबके बावजूद विकास ने आरोप कबूल नहीं किया बल्कि पुलिस पर ही आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा घर की छत से उसे धक्का दिया गया जिस कारण उसकी दोनों टाँगें टूट गई। अंत में उसे शाम को पुलिस द्वारा ही कल्पना चावला हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता है।
वहीं इस मामले पर करनाल पुलिस का कहना है कि विकास शर्मा पर चोरी करने का आरोप लगा था जिसके चलते उससे पूछताछ करने के लिए सी.आई.ऐ.1 ले जाया गया। पुलिस ने थर्ड डिग्री देने के आरोप का खंडन करते हुए कहा कि विकास ने भागने के कोशिश कि जब उसकी दोनों टाँगें टूट गई। साथ ही पीड़ित व्यक्ति की पत्नी, पूजा शर्म ने पुलिस अधिक्षक जशनदीप सिंह रंधावा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को इस मामले में शिकायत भी दी है।