April 30, 2024

सफाई कर्मचारी एक बार फिर से जा सकते है हड़ताल पर , आज फिर उतरे सड़कों पर , खट्टर सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप – Share Video

नगरपालिका कर्मचारी संघ के बैनर तले एक बार फिर सफाई कर्मचारी सड़कों पर उतरे, उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सफाई कर्मचारी नगर निगम के दफ्तर से निकले और उसके बाद नारेबाजी करते हुए जिला सचिवालय तक पहुंचे और करनाल के प्रशासनिक अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। आपको याद होगा कि दिवाली से पहले पूरे हरियाणा के सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए थे जिसके बाद पूरे प्रदेश की सफाई व्यवस्था चरमरा गई थी। कई बार प्रदर्शन हुआ, कई बार प्रशासन के साथ आमना सामना हुआ , पर मांगों पर विचार एक लंबे समय के बाद जाकर हुआ। आज एक बार फिर से सफाई कर्मचारी सड़कों पर उतरे , उन्होंने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल किया, कर्मचारियों का कहना है कि जब हम पहले हड़ताल पर गए थे तो उसके बाद सरकार ने हमसे बात की थी और उस दौरान आचार सहिता लगी हुई थी, जिसके चलते सरकार ने हमारी जो मांगें मानी थी , वो लिखित में नहीं दी थी, 1 महीने से ऊपर का वक्त बीत चुका है, हम सरकार से उस पत्र की मांग कर रहे हैं जो सरकार ने हमारी मांगें मानी, उन्हें लिखित में दिया जाए। अगर लिखित में हमें हमारी मानी हुई मांगें नहीं मिलती तो फिर हमारी आंदोलन आगे बढ़ेगा, अभी सिर्फ प्रशासन को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा है, आगे हम बड़ा आंदोलन करेंगे। सफाई कर्मचारी चाहते हैं कि इन्हें पक्का किया जाए, कोरोना के दौरान जिन सफाई कर्मचारियों की मौत हुई है उन्हें 50 लाख का बीमा मिले ऐसी कई मांगें हैं जिसको लेकर सफाई कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.