JCI करनाल सिटी द्वारा श्रद्धानंद अनाथालय से की गई जे सी वीक प्रोजेक्ट की शुरुआत , अपने पहले जे सी वीक प्रोजेक्ट की शुरुआत की गयी। जे सी आई करनाल सिटी के प्रधान जे सी पी पी पी जतिन सिंगला ने बताया कि जे सी वीक नमस्ते का शुभ आरंभ पर कहा की हम जे सी वीक की शुरूवात सेवा से कर रहे है , इसी सेवा के कदम को आगे करते हुए आज हम सब अपनी महिला सदस्यों के साथ श्रद्धानंद अनाथालय में आये है।
आज के कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर हमारी महिला सदस्य लेडी जे सी नेहा मलोह्त्रा एवं सिमरनप्रीत कौर सग्गू रहे।आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम की महिला पार्षद मोनिका गर्ग रही। कार्यक्रम में आने पर महिला विंग के चेयरपर्सन पल्लवी बांगिया ने उनका स्वागत किया। सभी सदस्यों ने आज अनाथालय में सभी बच्चो के खाने पीने के लिए अच्छे अच्छे व्यंजनों का प्रबंध करवाया।
बच्चों के खाने के लिए गोलगप्पे, टिक्की , दही भल्ले , चाट एवं रात्रि भोज के खाने की व्यवस्था जे सी आई करनाल सिटी के द्वारा आयोजित की गयी। पार्षद मोनिका गर्ग ने आज के इस प्रोजेक्ट के लिए संस्था के सदस्यों को बधाई दी की बच्चो को खाना हर संस्था देते है पर इस प्रकार के स्टॉल के माध्यम से बच्चो को अच्छे व्यंजनों से बच्चो ने भरपूर खाया।
कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने मिलकर पार्षद को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आज के इस मौके पर जे सी अनूप भारद्वाज ,आकाश बांगिया, रवनीत चावला, हितेश अग्रवाल, मोहित सुखीजा, अमित बंसल ,आरती गर्ग ,डॉ लक्षिका चौहान, वीणा गुप्ता, मोनिका बिंदल, सीमा सुखीजा, नेहा अग्रवाल, मोनिका गुप्ता, नेहा मलोह्त्रा, आदि मौजूद रहे।