आज जे सी आई सप्ताह के पहले दिन जे सी आई करनाल द्वारा जे सी नवीन गुप्ता मेमोरियल इंटर स्कूल पेंटिंग प्रतियोगिता सेंट थेरेसा कान्वेंट स्कूल पर आयोजित की गयी।जे सी आई के प्रधान आशा गोयल ने बतया की आज करनाल शहर के 20 स्कूलों के 950 बच्चो ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
आज के कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जे सी संदीप अग्रवाल को पी डी गौरव गोयल एवं विकास सिंगला रहे।जिनके अथक प्रयास से आज के इस आयोजन को सफल बनाया। पेंटिंग प्रतियोगिता में आज पांच वर्गों के श्रेणी में बच्चो को विभाजित किया।
उसी के तहत आज सब बच्चो को अलग अलग विषय पर चित्र बनाने के लिए कहा गया। बच्चो के कला देख कर सब जजस हैरान रह गए और सभी बच्चो की बहुत तारीफ करी।
आज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मिस जसबीर कौर सी जी एम् & सेक्रेटरी डिस्ट्रिक्ट लीगल अथॉरिटी करनाल, वशिष्ठ अतिथि रुशील गुप्ता, सिस्टर प्रिया थेरेसा प्रधानाचार्य रहे जिनोहने विजेता बच्चो को पुरस्कार दिए।
आज के इस पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रनेय ,इशिका, श्रुति, सर्वज्ञा, करण, द्वित्य स्थान अनाया, ख़ुशी, कुंवर ध्रुव, कृतिका,विशु ,तृत्य स्थान सान्वी, यश, गुरनाज, दिवांशु,चारु ने हासिल किया। इसके अलावा 15 बच्चो को कॉन्सोलेशन प्राइज भी दिए गए। आज के इस कार्यक्रम में जे सी आई के सभी सदस्य मौजूद रहे।
इना गुप्ता , पलका गुप्ता शिवाली गुप्ता, मीनू चोपड़ा , शिल्पी ढल, प्रीती गुप्ता ने जजस के भूमिका से बच्चो के रिजल्ट बनाये। सी जी एम जसबीर कौर जी ने सभी बच्चो को उनकी अच्छी चित्रकारी के लिए बधाई दी और कहा बच्चो की हर बच्चो में अलग अलग शोक होते है , चित्र कला रुचि दिखने वाले बच्चे अपने इस गुण में और निपुणता हासिल करें और देश का नाम रोशन करे।
कार्यक्रम के अंत में सभी मुख्याथितयों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आज के सी कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिवक्ता अमिश गोयल, नरेश गुप्ता , समीर जिंदल , जय प्रकाश गोयल ,संजीव गुप्ता ,अमित जैन,राजीव गोयल ,पंकज गर्ग, मधु गुप्ता , प्रतिमा जिंदल,कनिका गुप्ता,पूनम अग्रवाल ,निधि गर्ग, हर्षा ढींगरा , इंदरजीत धमीजा, वैशाली कवात्रा, वासु, स्नेहा, सेषी, हर्षित, सक्षम, दक्षांश आदि उपस्थित थे।