अमृतधारा माई हस्पताल में आज 1.5 टेस्ला एमआरआई मशीन स्थापित की गई। जिसका उद्घाटन हमारे आज के मुख्य अतिथि डॉ योगेश शर्मा सिविल सर्जन द्वारा किया गया। उन्होंने मौके पर बताया कि यह 1.5 टेस्ला एम आर आई मशीन है। अब मरीजों को 24 घंटे एम आर आई की सुविधा उपलब्ध है।
यह बहुत ही उन्नत किस्म की मशीन है। मरीजों को एम आर आई के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की भी आवश्यकता नहीं है। डॉ योगेश शर्मा ने कॉविड के दौरान अमृतधारा माई हॉस्पताल के द्वारा किए गए कार्य को भी सराहा। इस मौके पर डॉ राजीव गुप्ता को याद करते हुए अमृतधारा की पूरी टीम हस्पताल को को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हमेशा सराहनीय कार्य करती रहेगी।
एमआरआई की सुविधा 24 घंटे के साथ-साथ बहुत ही कम खर्च पर उपलब्ध है। अमृतधारा माय अस्पताल में 32 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन और हाई क्वालिटी x-ray पहले से मौजूद है।
1.5 टेस्ला एमआरआई मशीन आने से यहां हर प्रकार के डायग्नोज एक साथ हो सकेंगे।
इस मौके पर डॉक्टर ज्योति गुप्ता, डॉक्टर ध्रुव गुप्ता, गरिमा गुप्ता, डॉ नमिता और डॉ मेघा मौजूद रहे।