- राजकीय महिला महाविद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस मनाया धूमधाम से , देखें पूरी खबर
- कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ निर्मल अत्रि ने किया
- विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ निर्मल अत्रि तथा महाविद्यालय परिवार के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण द्वारा किया गया।प्राचार्या डॉ निर्मल अत्रि ने कहा कि बड़े भारी बलिदानों के बाद मिली स्वतंत्रता हमारे लिए क्रांतिकारियों की अनमोल धरोहर है तथा इसे संभालने के लिए हमें अपनी भूमिका निभानी चाहिए।संगीत विभाग की छात्राओं ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।
विद्यार्थियों ने संगीत, भाषण, रंगोली आदि के माध्यम से देश के प्रति अपनी भावनाओं को अभिव्यक्ति दी। इसी शृंखला में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत रेड रिबन क्लब एवं महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉक्टर डिम्पल एवं डॉक्टर एकता अरोडा द्वारा रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया; जिसमें कुमारी लवली प्रथम, यशिका और अंकिता द्वितीय तथा कुमारी निगम तृतीय स्थान पर रही।
इस अवसर पर प्राचार्या महोदया ने महाविद्यालय की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया।इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाॅफ एवं छात्राओं ने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान की सुरक्षा का प्रण लिया।कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या डॉ निर्मल अत्रि के दिशानिर्देशन में तथा डॉक्टर विवेक रंगा के संयोजन में संपन्न हुआ। सुश्री विपिन कुमारी ने मञ्च संचालन किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।