राजकीय महिला महाविद्यालय करनाल में आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु रेड रिबन क्लब, एनसीसी एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वधान में प्राचार्या डॉ निर्मल अत्री की अध्यक्षता में नारा लेखन, पोस्टर मेकिंग एवं राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय की सभी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय करनाल की प्राचार्या डॉक्टर सरिता कुमार मुख्य अतिथि रही। इस कार्यक्रम की इंचार्ज डॉ डिंपल ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत होने बाली सभी गतिविधियों की जानकारी दी। महाविद्यालय की प्राचार्या ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश अनुसार आजादी का अमृत महोत्सव महाविद्यालय में 2 अगस्त 2022 तिरंगा के डिजाइनर पिंगली वेंकैया जी के जन्म दिवस से आरंभ हुआ है।
इन गतिविधियों से सभी छात्राओं में हमारी आजादी के लिए कुर्बान हुए शहीदों के प्रति आदर सम्मान बढ़ेगा। 15 अगस्त तक तिरंगा यात्रा, निबंध प्रतियोगिता एवं पौधारोपण जैसे कई कार्यक्रम करवाए जाएंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में एनसीसी इंचार्ज मेजर अनीता जून एवं महिला प्रकोष्ठ संचालिका डॉ एकता अरोड़ा का विशेष योगदान रहा। नारा लेखन प्रतियोगिता में अनुपमा प्रथम गरिमा द्वितीय एवं मनीषा तृतीय स्थान पर रही।
राखी बनाओ प्रतियोगिता में राखी, यशिका एवं अंकुर ने प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में पूजा ने प्रथम स्थान एवं अनुपमा और तनु ने द्वितीय स्थान तथा गरिमा एवं डिंपल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।