December 22, 2024
23192742_1580073968721211_1940746682_n
करनाल के सैक्टर 13 में वीरवार को मेकअप मास्टर सलून’ की ओपनिंग हुई। अपने स्पेशल फीचर्स के कारण ये सलून शहर के अन्य सलून्स से अलग है। करनाल नगर निगम मेयर ने रिबन काट सैलून की ओपनिंग की ,इस मौके पर शहर की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं मेकअप मास्टर के मालिक सनी सिंह ने बताया कि हमें पहले दिन  ही बहुत ही अच्छा रेस्पांस मिला है। सनी सिंह का नाम शहर के टॉप मेकअप आर्टिस्ट में सुमार है।
‘मेकअप मास्टर’ के स्पेशल फीचर्स-
स्टाइलिश हेयर कट, हेयर ट्रीटमेंट, फेशियल, स्पेशल स्पा पेडिक्योर और अन्य ब्यूटी ट्रीटमेंट इंपोर्टेड प्रोडक्ट्स के साथ किया जाएगा।
हेयर एंड ब्यूटी एक्सपर्ट स्पेशल ब्राइडल पैकेज, प्री ब्राइडल ट्रीटमेंट देंगे। ब्राइडल के लिए एक्सक्लूसिव सेक्शन रहेगा
रीजनेबल और अफोर्डेबल रेट्स।
मेंबरशिप और ट्रीटमेंट के बारे में अधिक जानकारी के लिए इन फोन नंबर्स 8168825125, 90684 06887 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.