करनाल। घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण ने गुरुपूरब पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा का ह्रदय से स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा यकायक नहीं की गई है इस विषय पर चिंतन मंथन लंबे समय से चल रहा था, ये घोषणा सोच समझकर और किसानों के हित में की गई है।
इससे पहले भी भाजपा सरकार ने जो योजनाएं बनाई हैं वह किसानों व मजदूरों के हितों को ध्यान में रखकर ही बनाई गई हैं। ये तीनों कृषि कानून जो कानून बनाए गए थे वह भी किसानों के हित में थे लेकिन शायद कोई ना कोई ऐसी कमी ऐसी रह गई जिससे किसान इन कानूनों को समझ नहीं पाए।
कल्याण ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि इसी लोकसभा सत्र में विधिवत रूप से इन कानूनों को रखकर वापस लिया जाएगा और लोकतांत्रिक प्रणाली में प्रधानमंत्री जी की बात पर सभी किसान संगठनों को विश्वास करना चाहिए और अपने कार्यों को सुचारू रूप से पहले की तरह जारी रखना चाहिए क्योंकि हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री की विश्वसनीयता देश में नहीं पूरी दुनिया में है।
घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि एमएसपी पर भी कमेटी बनाने की बात प्रधानमंत्री जी ने कही है और आज एक प्रेस कांफ्रेंस में हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने भी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा को मीडिया के समक्ष रखकर सभी किसान संगठनों से अपना काम पहले की तरह सुचारू रूप से करने की अपील की है।