करनाल के गाँव नेवल में स्तीथ हवाई पट्टी हरियाणा इंस्टिट्यूट ऑफ सिविल एविएशन में एन.सी.सी कैंडेटस की हवाई ट्रेनिंग आज से शुरू कर दी गई है ,कैंडेटस ने पाईलट के साथ हवाई जहाज में बैठकर उसे चलाने की ट्रेनिंग ली ! गौरतलब है कि ट्रेंनिग के लिए 2 जहाज सलोवानिया देश से मंगवाए गए थे, जो कुछ दिनों पहले अंबाला पहुंचे ! वहां से एस्ंमबल कर पाईलट द्वारा उडान भर कर इन्हें करनाल लाया गया था ,इस जहाज में 2 सीटे है, जिसमें एक पाईलट व एक कैंडेटस के बैठने की जगह है !
एन.सी.सी कैंडेसट को ट्रेनिंग देने के लिए ये जहाज मंगवाए गए है, एन.सी.सी के स्कूलों के 850 कैंडेटस है, जिनमें 25-30 कैंडेटस के ग्रुप बनाए गए है ! पहले दिन 8 कैंडेटस को ट्रेनिंग दी गई ! जिसमें कैंडेटस निष्ठा, सुमन, साहिल गुप्ता, देवांश, रजत, अंकुर, पवन व जसबीर आदि ने हिस्सा लिया ! यह ट्रेनिंग 3 साल तक बच्चों को दी जाएगी, उसके बाद उन्हें हवाई प्रतियोगिता के लिए उतारा जाएगा ! जहां वें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे ! कमानडिंग ऑफिसर प्रदीप बिश्रोई ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहाँ की एन.सी.सी एयर विंग के कैंडेसट के लिए यह एक सुनहरा मौका है ! कमानडिंग ऑफिसर प्रदीप बिश्रोई ने जहाज उड़ाया ! ऐआई जगदीप कपील, वारंट ऑफिसर रंजन, जूनियर वारंट ऑफिसर सदानंद, सिन्हा, वारंट ऑफिसर कर्मबीर, सारजंट सी.डी सिंह, अजीत, कापल अमित व विरेंद्र आदि ने सहयोग दिया !