January 1, 2025
23-Sept-11
  • करनाल ब्रेकिंग न्यूज को मिला “उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान” हरियाणा में सबसे ज्यादा फेसबुक Followers हुए करनाल ब्रेकिंग न्यूज के
  • DC करनाल निशांत यादव व SP गंगा राम पूनिया ने Lion’s Club करनाल की इंस्टालेशन सैरेमनी कार्यक्रम में किया सम्मानित

करनाल लायंस क्लब करनाल द्वारा होटल नूर महल में इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर पिछले लगभग डेढ़ वर्ष में कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया को करनाल रतन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

वही करनाल की हर छोटी बड़ी खबर सबसे पहले दिखाने वाले आपके अपने सोशल मीडिया न्यूज प्लेटफॉर्म करनाल ब्रेकिंग न्यूज को भी “उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान” से सम्मानित किया गया , हरियाणा में सबसे ज्यादा फेसबुक Followers हुए करनाल ब्रेकिंग न्यूज के

DC करनाल निशांत यादव व SP गंगा राम पूनिया ने Lion’s Club करनाल की इंस्टालेशन सैरेमनी कार्यक्रम में किया सम्मानित

वही हम आपको बता दें कि करनाल उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने करनाल में कोरोना महामारी के दौरान बेड, ऑक्सीजन , चिकित्सक , दवाइयों आदि की उपलब्धता के साथ-साथ अस्पतालों की अन्य जरूरतों का भी विशेष ध्यान रखा। यही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुविधाओं का विस्तार किया गया। कोरोना वैक्सीन के प्रबंधन में भी अहम भूमिका निभाई और करनाल को महामारी से लडऩे में सक्षम बनाया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला को भी प्रशासन के साथ बेहतर तालमेल करने और आमजन के सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।

इस मौके पर लायंस क्लब के प्रधान विनीत भाटिया सहित लायंस क्लब के सभी पदाधिकारी जिनमें विनोद खेतरपाल , आर एल शर्मा, रमेश मिड्डा, मोहिंद्र बत्रा, सुनीता खेतरपाल, मीनाक्षी गांधी, दिनेश छाबड़ा, के एल वर्मा,विनीत गोयल,धर्मेश गोयल,चमनलाल गुप्ता, अजय गोयल, भारत भूषण दुआ, वीरेंद्र मेहता, रमन गुप्ता तथा दीपक जोशी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.