पुलिस अधीक्षक करनाल श्री जषनदीप सिंह रंधावा भा.पु.से. के आदेषों और दिषा निर्देषों अनुसार कार्य करते हुए, दिनांक 06.10.17 को करनाल पुलिस की एंटी आटो थेफट टीम के इन्चार्ज उप-निरीक्षक रोहताष सिंह ने अपनी टीम के साथ करनाल से तीन वाहन चोरों .कर्ण उर्फ कन्नू वासी दादूपुर हाल किरायेदार सर्राफा बाजार करनाल, 2. मोहित वासी अर्जुन गेट और 3. विकास अरोड़ा वासी दयालपुरा गेट करनाल को वाहन चोरी के एक मामले में शक के आधार पर गिरफतार किया व सख्ती से पूछताछ की तो आरोपीयों ने चार दूपहिया वाहन चारी की वारदातें कबुल की व पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों की निषानदेही पर ये चारों वाहन बरामद भी किए गए। आरोपीयों से बरामद दो मोटर साईकिल थाना इन्द्री क्षेत्र से और दो थाना सिविल लाईन क्षेत्र से चोरी थी, जिनके संबंध में षिकायतकर्ताओं की षिकायत पर पहले से ही मामले दर्ज हैं।
इन तीनों आरोपीयों के खिलाफ पहले भी घरों और दूकानों में चोरी के कई मामले दर्ज हैं, जो माननीय अदालत में विचाराधीन हैं। जब पुलिस टीम के द्वारा आरोपीयों को गिरफतार किया गया, तो उनके कब्जा से घरों से चोरी किया हुआ काफी सामान बरामद हुआ था। जिसके संबंध में उन्हें चोरी के अन्य मामलों में शामिल तफतीष करके अदालत से रिमांड पर लिया जाएगा व पूछताछ की जाएगी। अभी आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेषकर जिला जेल करनाल भेज दिया गया है।