12वीं कक्षा के रिजल्ट में सभी बच्चे पास। 10वीं, 11वीं , 12वीं के इंटरनटल असेसमेंट के आधार पर बच्चों का रिजल्ट घोषित।
हरियाणा शिक्षा बोर्ड का 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो चुका है। बच्चे खुश हैं, पेरेंट्स खुश हैं , टीचर खुश हैं। 12वीं कक्षा के रिजल्ट में सभी बच्चे पास हुए हैं, कुछ बच्चों के रिजल्ट रह गए हैं , वहीं 10वीं, 11वीं , 12वीं के इंटरनटल असेसमेंट के आधार पर बच्चों का रिजल्ट घोषित किया गया है।
हर तरफ बेटियां अपने माँ बाप का , देश का , स्कूल का , सबका नाम रोशन कर रही हैं ,ये आंसू खुशी के , उस खुशी के जो सबको नसीब नहीं होती है। लेकिन आज बच्चों को हुई है , उन बच्चों को जिन्होंने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। करनाल में अलग अलग स्कूलों में बच्चों का बेहतरीन रिजल्ट आया है , बच्चे खुश और जब रिजल्ट लेकर अपने टीचर्स के पास स्कूल में पहुंचे तो मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी गई।
कोई इंजीनियरिंग करना चाहता है तो कोई आगे बढ़कर अपने माता पिता को एक अच्छी ज़िन्दगी देना चाहता है।बच्चों ने कहा कि पेपर होते तो भी इसी तरह का रिजल्ट आता और तब और ज़्यादा खुशी होती । बच्चों को स्कूल में मिठाई खिलाकर बधाई दी गई।
किसी के 90 प्रतिशत अंक , तो किसी के 95 , तो किसी के 97 । सब खुश हैं और एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं । टीचर्स भी बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दे रहे हैं , बच्चे भी इस लक्ष्य के साथ स्कूल को अलविदा कहकर कॉलेज में दाखिला लेंगे की हमें अच्छे इंसान और एक ईमानदार अफसर बनकर स्कूल और माता पिता का नाम करेंगे।