मेरा मिशन स्वस्थ भारत द्वारा योग कक्षा सेक्टर 12 फव्वारा पार्क में योग शिक्षको एवम योग साधकों ने गुरु पूर्णिमा का पर्व बहुत उत्साह व धूमधाम से मनाया । जिसमें योग साधकों और शिक्षको ने योग गुरु दिनेश गुलाटी को तिलक किया और पुष्पगुच्छ और दोशाला पहनाकर अभिनंदन किया और अपनी शुभकामनाएं दी।
दिनेश गुलाटी ने सभी योग शिक्षकों और साधकों को महर्षि वेदव्यास जयंती और गुरु पूर्णिमा के पर्व की शुभकामनाएं दी और गुरु की महिमा बताते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु का हमेशा से ही महत्व रहा है। और गुरु का दर्जा भगवान के समान माना गया है क्योंकि गुरु ही ईश्वर तक पहुंचने का मार्ग दिखाते हैं। सभी साधकों ने योग गुरु दिनेश गुलाटी के प्रति सम्मान व कृतज्ञता के भाव रखते हुए अपने विचार रखें ।
योग शिक्षकों ने बताया कि केवल शिक्षा देने वालों को ही गुरु माना जाता है परंतु जीवन में किसी भी क्षेत्र में ज्ञान देने वाला शिक्षक सही अर्थों में गुरु होता है।योग साधकों ने कहा कि दिनेश गुलाटी जी ने इस मिशन के साथ हजारों लोगों को स्वस्थ किया है और गुरु की तरह योग के पथ पर आगे बढ़े हैं। गुरु वह है जो अंधकार से प्रकाश की ओर और अज्ञानता से ज्ञान की ओर लेकर जाते हैं।
कक्षा में सभी योग शिक्षक नीलम बटला, निधि गुप्ता, वीना धीर, बरखा जिंदल, वीना सेठ, शिवानी कंबोज, नवीन जिंदल, राजीव शर्मा, अजय सरदाना, देवेश भाटिया, नरेश चौधरी और ऐनफ, नरेंद्र चौधरी, कोमल कंबोज, संदीप कंबोज, कुसुम शर्मा, डॉक्टर राजीव बैजल, आरती बैजल, मुस्कान, उर्मिला, रमेश चावला मौजूद थे।