फल फ्रूट की रेहड़ी लगाने वाले प्रदीप कड़े संघर्ष के बाद देखें कैसे बने एडवोकेट , दिन में लगाते थे रेहड़ी रात को करते थे वकालत की पढ़ाई
पंजाब हरियाणा बार काउंसिल के वाईस चेयरमैन राज कुमार चौहान पहुँचे एडवोकेट व उनके परिवार को बधाई देने
करनाल के तरावड़ी के रहने वाले युवा प्रदीप भटनागर को आज मिली वकालत की डिग्री ,देखें Live – Share Video
देखिये करनाल जिले के तरावड़ी से एक युवा का दृढ़ निषच्य व् मेहनत भरा सफर ,फल-फ्रूट विक्रेता के रूप में उन्होंने जीवन भर काफी चुनौतियों का सामना किया ,आज बने Avdocate
संघर्षरत व् दृढ़ निषच्य का यह उदहारण
शहर तरावड़ी के प्रदीप भटनागर का शुरुआती जीवन काफी कठिन रहा है ,एक सब्जी व फल विक्रेता के रूप में उन्होंने जीवन भर काफी चुनौतियों का सामना किया व् अपने बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद और परिजनों के सहयोग से निरंतर चुनौतियों का सामना करने के बाद आज प्रदीप भटनागर बतौर एडवोकेट समाज के लिए आज से अपनी सेवाएं देंगे , प्रदीप भटनागर के एडवोकेट बनने पर विशेष रूप से बधाई देने पहुँचे सीनियर एडवोकेट व पंजाब हरियाणा बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन राज कुमार चौहान