ईद का त्यौहार मनाने के लिए बन गया चोर , क़ुरबानी और घर जाने के लिए नहीं थे रूपये तो लगा दी मोबाइल की दूकान में सेंध , चोर ने कुबूली वारदात , बताया घर पर था कुर्बानी का प्रोग्राम , चंद घंटों में ही पहुंचा सलाखों के पीछे
हरियाणा के अंबाला से चोरी का ऐसा मामला सामने आया है जिसे देख कहीं न कहीं पुलिस भी हैरान है। दरअसल ईद का त्यौहार मनाने और ईद के मौके पर अपने घर बिहार जाने के लिए और क़ुरबानी देने के लिए एक मुस्लिम युवक के पास रूपये नहीं थे , तो उसने मोबाईल की दूकान में सेंध लगा डाली। जहाँ से चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर फरार तो हो गया लेकिन वारदात के कुछ घंटों में ही सलाखों के पीछे पहुँच गया।
ये तस्वीरें अंबाला छावनी की गाँधी मार्किट की हैं। जहाँ आज अल सुबह एक चोर ने मोबाइल की दुकान में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। हालांकि दुकान में लगे सिक्योरिटी अलार्म बजने के बाद आनन-फानन में दुकान मालिक दुकान पर पहुंचा लेकिन तब तक चोर फरार हो चुका था। जिसके बाद दुकानदार ने चोरी की शिकायत पुलिस को दी।
दुकानदार की शिकायत पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और वारदात के चंद घंटों के भीतर ही चोर को धर दबोचा। लेकिन पुलिस की शुरूआती जाँच में चोरी ने चोरी की जो वजह बताई वो सुनकर कहीं न कहीं पुलिस भी हैरान रह गई। जानकारी देते हुए SHO विजय कुमार ने बताया कि गाँधी मार्किट की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर ने बताया है कि ईद का त्यौहार मनाने के लिए उसने इस दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। फ़िलहाल पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।