दिनांक 24.06.2021 को बाईक सवार तीन अज्ञात आरोपियों द्वारा एक मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस वारदात में अज्ञात आरोपी शिकायतकर्ता अविनाश कुमार पुत्र गोनौर पासवान वासी नरमा थाना हथौडी जिला मुजफ्फर नगर बिहार हाल मगंल कालोनी करनाल से नजदीक जीन्स आर्मी से उसका मोबाइल फोन छीनकर ब्रहमानंद चौक करनाल की तरफ भाग गये। इस संबंध में बाईक सवार तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अविनाश उपरोक्त के ब्यान पर थाना शहर करनाल में धारा 379ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश सीआईए-01 करनाल को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश दिनांक 16.07.2021 को मुख्य सिपाही राकेश कुमार की अध्यक्षता में टीम द्वारा तीनों आरोपियों 1. नवीन उर्फ धर्म पुत्र हरीचंद 2. कबीर उर्फ अली पुत्र सुरजीत सिंह व 3. शिवम उर्फ जुरी पुत्र पृथ्वी सिंह वासियान अम्बेडकर नगर सदर बाजार करनाल को विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर रेलवे रोड करनाल से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा स्नैचिंग की उपरोक्त वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया।
जिस पर आरोपियों के कब्जे से वारदात में छीना गया मोबाइल फोन व वारदात मे इस्तेमाल मोटरसाईकिल बरामद की गई। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी नवीन व कबीर के खिलाफ वर्ष 2019 में भी एक मामला थाना सिटी करनाल में स्नैचिंग का दर्ज रजिस्टर है। आरोपियों को आज पेश अदालत किया जाकर जेल भेजा गया।