जिला पुलिस करनाल की अलग-2 टीमों द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पहले मामले में एएसआई श्री भगवान थाना मुनक की अध्यक्षता में टीम द्वारा दिनांक 30.06.2021 को आरोपी रवि पुत्र रामसिंह वासी गांव मुनक जिला करनाल को विश्वसनीय सूचना पर मुनक से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी द्वारा अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बैटरी व अन्य सामान चोरी की तीन वारदातों को थाना मुनक के एरिया से अंजाम देने की बात का खुलासा किया गया। आरोपी ने बताया कि उसने दिनांक 28/29 जून की रात को विजय कुमार पुत्र बलवीर सिंह वासी मुनक के ट्रक की दो बैटरे चोरी किये थे। दिनांक 07.04.2021 को मुनक गांव के आंगनबाडी केंद्र से सौलर बैटरी व अन्य सामान चोरी किया था और दिनांक 12.02.2021 को राजकीय प्राथमिक पाठशाला मुनक से सौलर बैटरी व पंखे चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था।
इस वारदातों के संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना मुनक में चोरी के मामले दर्ज रजिस्टर हैं। पहले मामले में चोरीशुदा ट्रक की दोनों बैटरियों को बरामद कर लिया गया है। आरोपी के अन्य फरार साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास के प्रयास जारी हैं।
दूसरे मामले में सीआईए असंध की टीम द्वारा आरोपी संदीप उर्फ सोनू पुत्र परमा वासी गांव ठरी जिला करनाल को विश्वसनीय सूचना पर ठरी बस अड्डा से गिरफ्तार किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर गांव ठरी थाना असंध के एक राशन डिपो से दिनांक 07 मई 2021 की रात को 19 बोरी गेहूं चोरी (कुल 9.5 क्विंटल) चोरी कर लिये थे।
इस मामले में दिनांक 31 मई को दो और आरोपियों 1. सुरेश कुमार व 2. विक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। दोनों आरोपियों के कब्जे से पहले 08 बोरी गेंहू (04 क्विंटल गेंहू) बरामद किये गये थे। मामले में फरार दो और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
तीसरे मामले में डिटेक्टिव स्टाफ करनाल की टीम द्वारा आरोपी बलिंद्र पुत्र गुरनाम वासी गांव करोडा थाना पुण्डरी जिला कैथल को माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया।
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर दिनांक 27.01.2020 को थाना असंध के एरिया के गांव बिनौला के बीएसएनएल टावर की बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी के दूसरे फरार साथी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। उपरोक्त सभी आरोपियों को आज पेश अदालत किया गया।