Big News – शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने करनाल में कड़े सुरक्षा पहरे में की कष्ट निवारण समिति की बैठक , क्या बोले किसानों के विरोध पर मंत्री ,देखें Live – Share Video
करनाल में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कष्ट निवारण समिति की बैठक ली, लोगों की समस्याओं को सुना गया। वहीं उनकी तरफ से कहा गया कि अभी तक स्कूल खोलने पर कोई विचार नहीं है ,एक्सपर्ट्स की राय ली जा रही है, वहीं 12वीं हरियाणा शिक्षा बोर्ड के रिजल्ट पर उन्होंने कहा कि हम तैयार हैं, 31 जुलाई से पहले रिजल्ट आ जाएगा, वहीं एक फार्मूला बनाया गया है उसी आधार पर बच्चों को नम्बर दिए जाएंगे।
पिछले कई समय से कष्ट निवारण समिति की बैठक बन्द थी, लेकिन आज जब कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई तो शिक्षा मंत्री ने तमाम अधिकारियों के साथ मिलकर लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान किया , साथ ही साथ कुछ समस्याओं को लेकर जांच के आदेश भी दिए।
शिक्षा मंत्री से जब पूछा गया कि स्कूल खोलने को लेकर क्या स्थिति है तो उन्होंने फिलहाल साफ मना कर दिया , उनका कहना है कि बच्चों से लेकर अभिभावक, टीचर्स सब डरें हुए हैं स्कूल ऐसा नहीं है जैसे कोई बाजार या फैक्ट्री हो , इस पर एक्सपर्ट्स की राय ली जा रही है, कब तक स्कूल खुलेंगे इस बारे में अभी फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता।
वहीं 12वीं के नतीजों को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों का रिजल्ट 10वीं की परीक्षा के नम्बरों के आधार पर 30 प्रतिशत , 11वीं की परीक्षा के नम्बरों के आधार पर 10 प्रतिशत , वहीं बाकी 60 प्रतिशत इंटरनल असेसमेंट , प्रैक्टिकल के आधार पर निकाला जाएगा , ये रिजल्ट 31 जुलाई से पहले आ जाएगा क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने भी सभी बोर्ड को 31 जुलाई से पहले 12वीं के नतीजे घोषित करने के लिए कहा है।
वहीं जब उनसे पूछा गया कि जैसे सभी बच्चे पास हो रहे हैं और ऐसे में कॉलेज में सभी एडमिशन के लिए पहुंच जाएंगे पर इतनी सीट नहीं होगी तो किस तरीके से स्थिति को मैनेज किया जाएगा उस पर उनका कहना था कि ऐसे में संस्थान को टेस्ट लेना चाहिए जो बच्चा उसमें अच्छा परफॉर्म करेगा उस आधार पर उसकी बोर्ड की परीक्षा के नम्बरों के आधार पर उसका एडमिशन होना चाहिए।
वहीं कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि निजी स्कूलों के लिए एक निश्चित अमाउंट फिक्स कर दिया जाएगा कि 8 या 10 प्रतिशत से ज़्यादा फीस ना बढ़ाई जाए क्योंकि पहले देखने को मिलता था कि निजी स्कूल संचालक मन माने ढंग से अपनी फीस बढ़ा देते थे।
ओम प्रकाश चौटाला की सज़ा पूरी होने पर उन्होंने कहा कि ये खुशी या दुःख की बात नही है, अच्छा लग रहा है मैंने उनके साथ काम किया है उनकी सज़ा पूरी हो गई , अब देखो आगे क्या होता है।
बहराल तमाम सियासी मुद्दों को लेकर उन्होंने अपनी राय रखी फिलहाल बच्चों को इंजतार रिजल्ट का है कि कब 12वीं के हरियाणा शिक्षा बोर्ड के नतीजे घोषित हों और बच्चे आगे दाखिला लें।