November 23, 2024

CM मनोहर लाल खट्टर ने Online VC के माध्यम से करनाल में 509 करोड़ रुपयों की 5 विकास परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया , करनाल MP संजय भाटिया पहुँचे करनाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूरे प्रदेश में आज काफी सौगात दी। उनकी इन सौगातों से पूरे प्रदेश की जनता को फायदा होगा। करनाल में भी सीएम मनोहर लाल ने कई करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन किए । सीएम मनोहर लाल ने चंडीगड़ से ऑनलाइन वीसी के मध्यम से 509 करोड़ रुपए की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया !

पहली परियोजना – 11 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से जाटो गेट करनाल में 33 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन

दूसरी परियोजना – 30 लाख 90 हज़ार रुपए की नगर निगम को 2 जेंटिंग मशीन दी गई।

तीसरी परियोजना – 3 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से गांव चकदा में 33 के वी सब स्टेशन का निर्माण करवाया जाएगा जिसका शिलान्यास किया गया

चौथी परियोजना – 4 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से गांव बांसा में 33 के वी सब स्टेशन का निर्माण करवाया जाएगा जिसका शिलान्यास किया गया ।

पांचवीं परियोजना – 479 करोड़ रुपए की लागत से आवर्धन नहर का नवीनीकरण किया जाएगा।

वहीं आज पानीपत से हो रहे किसानों के कूच पर जब सवाल किया गया तो संजय भाटिया ने कहा अभी कोरोना की दूसरी वेव चल रही है, तीसरी वेव की आशंका है उनसे अपील करते हैं फिलहाल ये सब बन्द कर दें।

पूरे हरियाणा में आज काफी करोड़ की परियोजनाओं का सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अलग अलग ज़िलों में उद्घाटन औऱ शिलान्यास करके लोगों को सौगात देने की कोशिश की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.