December 23, 2024
Karnal Indri School Girls Se Chedchad Karne Wale Yuvko Ko Roka To Kar Diya Hamla Watch & Share – बेखौफ है लड़कियों को छेड़छाड़ करने वाले युवक ,करनाल के इंद्री में घटित हुआ ऐसा ही मामला जब छेड़छाड़ करने वाले युवको को रोका गया तो उन्होंने कर दिया हमला ,पुलिस को दी गई शिकायत !
सरकार व प्रशासन चाहे लड़कियों की सुरक्षा को लेकर कितने भी दावे कर ले लेकिन हकीकत में कुछ ओर ही है आज लड़किया सुरक्षित नहीं है ! स्कूल में आते जाते उनके साथ होती है छेड़छाड़ ऐसा ही मामला आज करनाल के इंद्री के गाँव मटकमाजरी अड्डे के समीप स्कूली छात्राओं के साथ कुछ युवकों द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है और इसका विरोध करने पर छेड़छाड़ करने वाले युवकों ने डंडे व बिंडो से दो युवकों पर हमला कर दिया ! सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन शरारती तत्व मौके से फरार हो गए, उसके बाद लड़कियां व उनके परिजन इंद्री पुलिस थाने में पहुंचे और छेड़छाड़ करने वाले युवकों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई ! स्कूली लड़कियों व ग्रामीणों ने बताया कि वह स्कूल पढऩे इंद्री आती हैं और शहीद उधमसिंह कॉलेज रोड पर कुछ दिनों से शरारती 10-12 युवक उनके साथ छेड़छानी करते आ रहे थे, कभी साइकिलों के आगे बाइक अड़ा देते और कई बार भद्दे भद्द् कमेंट कसते है ! लड़कियोंं ने तुरंंत इस बारे में अपने परिजनों को सूचित किया, आज शनिवार के दिन भी छुट्टी के बाद जब लड़कियां घर जा रही थी तो उन्हीं युवकों ने लड़कियों से फिर छेड़छाड़ शुरु कर दी ! तभी गाँव जोहड़माजरा के दो युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए एक-दो युवक को पकड़ लिया लेकिन उसके बाद उन युवकों के दूसरे साथी पास की दुकानों के पीछे से तलवारें व बिंडे लेकर उन पर टूट पड़े, ग्रामीणों ने पुलिस से लड़कियों की सुरक्षा की गुहार लगाई है ! इंद्री पुलिस थाना प्रभारी राजीव ने कहा कि लड़कियों से छेड़छाड़ की शिकायत आई है, पुलिस मौके पर गई थी ! मामले में पूरी कार्रवाई की जाएगी, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.