December 23, 2024
Karnal World 10k Run Marathon Cricket Stars Mohit Sharma & Others Cheif Guest Watch & Share –  करनाल में आज सुबह World 10K Run Karnal Marathon दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध इंडियन टीम के क्रिकेटर व क्रिकेटर रह चुके मोहित शर्मा ,जोगिंदर शर्मा,यज़विन्दर चहल व योगिता बाली हॉकी खिलाड़ी द्वारा हरी झंडी देकर दौड़ शुरू करवाई गई ,सैकड़ो की तादात में खिलाड़ियों ने इस रेस में भाग लिया , विजेता खिलाड़ियों को 5 लाख रूपए तक के रिवार्ड कैश दिए गए ,वही सीनियर सिटिज़न के लिए भी एक मैराथन दौड़ करवाई गई – विदेश से भी पहुँचे कई पार्टिसिपेंट –
 
आज करनाल में वर्ल्ड 10के रन मैराथन दौड़  का आयोजन किया गया ! जिसमे सैकड़ो  की तादात में हर उम्र के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ! आयोजित इस रेस में हर वर्ग हर उम्र के व्यक्ति ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ! रेस में महिलाओ ने ने भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया ! मैराथन में प्रसिद्ध इंडियन टीम के क्रिकेटर व क्रिकेटर रह चुके कई बड़े खिलाड़ियों ने शिरकत की जिसमे मुख्य तौर पर मोहित शर्मा ,जोगिंदर शर्मा,यज़विन्दर चहल पहुंचे और मैराथन को हरी झंडी देकर रवाना किया ,इस मौके पर जिला प्रशाशनिक अधिकारी भी मौजूद रहे ! आज की इस मैराथन में महिलाओ और बुजुर्ग खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाया ! मैराथन में अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों और अवल आने वालो को 5 लाख रूपए तक के इनामी कैश रिवार्ड दिए गए ! मैराथन में करनाल उपायुक्त मनदीप सिंह बरार और नगर निगम आयुक्त आदित्य दहिया भी पहुंचे थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.