दिनांक 23 अप्रैल 2021 को मुख्य सिपाही महाबीर स्पैशल डिटेक्टिव यूनिट सीआईए-02 करनाल व उनकी सहयोगी टीम को *आरोपी कमल पुत्र राजकुमार वासी गांव पडवाला जिला करनाल* के पास अवैध पिस्तौल होने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा आरोपी कमल को गांव पडवाला के एरिया से गिरफ्तार किया गया। *आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल 32 बोर बरामद की गई।* इस संबंध में आरोपी उपरोक्त के खिलाफ थाना तरावडी मे आर्म्स एक्ट की धारा 25/54/59 के तहत मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि उसने उपरोक्त पिस्तौल को अपने एक रिस्तेदार बलिंद्र वासी माजरा रोडान जिला करनाल से लिया था जोकि बलिंद्र उपरोक्त पहले ही थाना सिविल लाईन के वर्ष 2016 के हत्या के एक मामले में जेल में सजा काट रहा है। आरोपी कमल के खिलाफ भी थाना सिविल लाईन में एक मामला लडाई-झगड़े का दर्ज रजिस्टर है। जिसमें आरोपी जमानत पर बाहर चल रहा है। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाकर जेल भेजा गया।