आज दयाल सिंह पब्लिक स्कूल दयाल सिंह कॉलोनी करनाल में फायर प्रोटेक्शन इंजीनियरिंग करनाल के निदेशक विशाल वालिया के द्वारा भवन को आग से बचाने के उपाय बताए गए। उन्होंने विद्यालय के कर्मचारियों को अग्नि रोधक गैस सिलेंडर से किस प्रकार आग को बुझाया जा सकता है, इस पर ड्रिल करके दिखाई और सभी से ड्रिल करवाई। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या रमेश लाठर ने कहा कि विद्यालय समय समय पर सभी कर्मचारियों एवं छात्रों से ड्रिल का अभ्यास करवाता है ताकि विद्यालय के साथ-साथ विद्यालय के बाहर भी कहीं आग लगे तो उसे बुझाया जा सके और आग से होने वाली बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके। इस अवसर पर विद्यालय की मुख्य अध्यापिका सुषमा देवगुन, मुख्य लिपिक अशोक सेठी एवं शिक्षक डॉक्टर केवल कृष्ण, अनुज सेठी सहित विनोद शर्मा, सुखदेव, राजकुमार आदि कर्मचारी उपस्थित थे।