December 23, 2024
arvind-sharma

हरियाणा व्यपार मंडल इकाई करनाल और जिला व्यपार मंडल ने आज सभी व्यपारियो के साथ मिलकर नेहरू पैलेस कार्यालय में अरविन्द शर्मा सांसद रोहतक लोकसभा के पिता सतगुरु दास शर्मा को भावभीनी श्रद्धाजंलि दी। व्यपार मंडल के प्रधान कृष्ण लाल तनेजा ने कहा कि जब डॉ साहब करनाल के सांसद थे हम जब उनके पिता जी सतगुरु दास शर्मा के पास मिलने जाया करते थे।

वह बड़े हसमुख स्वभाव के थे। उनकी सोच हमेशा समाज के हर व्यकित एवं वर्ग के लोगो सहायता की जाये। आज उनके जाने से समाज को एवं परिवार को शती हुई है परिवार को एवं दुःख सहन करने की शक्ति देना। जिला प्रधान डॉ जे आर कालड़ा ने बतया वे बहुत मिलनसार थे। इनके पिता जी भी पंडित जानकी दास जी लोगों के घर जा कर कबीर अमृतवाणी का पाठ किया करते थे। प्रदेश प्रवक्ता किशोर नागपाल ने बताया की पिता जी ने हमे हमेशा ये ही सिखिया है की नर सेवा ही नारयण सेवा है। ये परिवार संतो का परिवार है इस अवसर पर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवगंत पुण्यात्मा को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इए अवसर पर प्रधान कृष्ण लाल तनेजा , रवि चांनणा , डॉ जे आर कालड़ा , प्रदेश प्रवक्ता किशोर नागपाल , परमिंदर सिंह , अनिल ठुकराल, शयाम बत्रा , संकल्प भंडारी , कैलाश सचदेवा , संजय पोपली , हैप्पी परुथी , दीपक सुखीजा ,बब्बू मदान, गोपी चंद आर्य, राजेश सिंधवानी , विकास आनंद , रवि चौधरी , नरेंदर कत्याल , सनी मेहता , रमेश सचदेवा , विकास टंडन , रमेश अग्रवाल, अमित कुमार , अश्वनी शर्मा , रोहित कुमार , आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.