Live – देखें – शहीदी दिवस पर करनाल में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन , एक साथ देश भर में निफा द्वारा 1600 रक्तदान शिविर लगाये गए ,देखें Live – Share Video
पूरे देश में शहीदी दिवस पर शहीद भगतसिंह , राजगुरु, सुखदेव को श्रद्धांजलि दी गई। सामाजिक संस्था निफ्फा और बाकी संस्थाओं ने मिलकर पूरे देश में 1600 से ज़्यादा रक्तदान शिविर लगाकर सवेंदना कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम का मुख्य केंद्र करनाल रहा, जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और सीएम मनोहर लाल भी जुड़े।
शहीद भगतसिंह, शहीद राजगुरु , शहीद सुखदेव, ये वो क्रांतिकारी थे जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए और देश को आज़ादी दिलवाने में अहम योगदान दिया। 23 मार्च 1931 को ये क्रांतिकारी फांसी पर हसंते हंसते झूल गए । हर साल ये दिन शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज इन क्रांतिकारियों का 90वां शहादत दिवस है। आज पूरे देश के हर राज्य और केंद्र शासित के ज़िलों में सामाजिक संस्था निफ्फा और बाकी कई संस्थाओं के साथ मिलकर करीब 1600 से ज़्यादा रक्तदान शिविर लगाए गए हैं । इस कार्यक्रम को सवेंदना नाम दिया गया है जिसमें 90 हज़ार यूनिट रक्तदान का महाअभियान है लेकिन इससे ज़्यादा यूनिट इक्कठे होने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम में बच्चों से लेकर युवा , महिलाएं, बुजुर्ग सबने हिस्सा लिया। वहीं इस कार्यक्रम में तमाम लोगों का हौंसला बढ़ाने के लिए हरियाणा के सीएम मनोहर , राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अपना संदेश दिया।
जो रक्त इक्क्ठा हुआ है उसे उन तमाम लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा जिन्हें रक्त की ज़रूरत होती है । सवेंदना कार्यक्रम के चलते समाज के हर वर्ग को जोड़ने का काम किया गया, उम्मीद करते हैं क्रांतिकारियों के बलिदान को एक दिन याद ना किया जाए बल्कि उनकी शहादत को हमेशा अपने ज़हन में रखा जाए , जिससे हमें याद कि ये आज़ादी जो हमें मिली उसके पीछे किन क्रांतिकारियों का हाथ है।