करनाल। घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान यमुना बेल्ट के साथ लगते डार्क जोन में कृषि परियोजनाओं के लिए नए टयूबवेल की स्थापना व उनके लिए बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने की वकालत की।
विधायक कल्याण ने कहा कि क्योंकि अब केंद्रीय भूजल प्राधिकरण ने कुछ महीने पहले यह निर्देश जारी कर दिया है जिसके अनुसार कृषि परियोजनाओं के लिए टयूबवेल की स्थापना के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है। प्रदेश के कृषि व बिजली विभाग को मिलकर इस इलाके के लिए योजना बनानी चाहिए ताकि लंबे समय से उस इलाके के किसानों को इस समस्या से राहत मिल सके।
विधायक कल्याण ने 3 वर्ष पूर्व भी विधानसभा में यह मांग रखी थी कि जो ब्लॉक डार्क जोन में घोषित हो गया है उसमे यह सर्वेक्षण होना चाहिए कि जहां भी जलस्तर ज्यादा नीचा नहीं है उसे डार्क जोन से बाहर करना चाहिए ताकि वहां के किसानों को खेती के लिए पानी की दिक्कत ना हो।