करनाल किसानों के धरने पर पहुँचे किसान नेता राकेश टिकैत , कैमला व CM मनोहर लाल हेलीकॉप्टर पर साधा टिकैत ने निशाना ,देखें Live – Share Video राकेश टिकैत पहुंचे आज देर शाम करनाल हाईवे पर स्तिथ बसताड़ा टोल प्लाजा ,हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर साधा निशाना !
आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा था कि यूपी में जाकर समझाए टिकैत , हरियाणा को ना बनाए कुरुक्षेत्र उस बयान पर बोले टिकैत ,हरियाणा में क्यों बैन है क्या मैं हरियाणा का ही तो ही हूँ पूरा देश है हमारा आंदोलन के लिए सरकार को हमने 2 अक्टूबर तक का समय दिया है ,ये मेरे आंसू नहीं थे, ये भारत के किसान के आंसू थे , प्रधानमंत्री के उस सदन वाले संबोधन पर बोले टिकैत ,अगर भगतसिंह आन्दोलनजीवी थे तो हम भी हैं अगर क्रांतिकारियों ने आंदोलन किए वो आन्दोलनजीवी हैं तो हम भी हैं ! दीप सिद्धू पर बोले टिकैत पुलिस जांच करेगी कि किसकी चाल थी।
सरकार को अगर बात करनी होगी तो वो करेंगे। व्यपारियो के आगे रोए क्यों प्रधानमंत्री , किसानों के आगे रों दें कि मुझसे गलती हो गई कि मैं कानून वापिसी ले रहा हूँ और जय जवान जय किसान का नारा लगाया दें। राकेश टिकैत पहुंचे आज देर शाम करनाल हाईवे पर स्तिथ बसताड़ा टोल प्लाजा ,हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर साधा निशाना !
आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा था कि यूपी में जाकर समझाए टिकैत , हरियाणा को ना बनाए कुरुक्षेत्र उस बयान पर बोले टिकैत ,हरियाणा में क्यों बैन है क्या मैं हरियाणा का ही तो ही हूँ पूरा देश है हमारा आंदोलन के लिए सरकार को हमने 2 अक्टूबर तक का समय दिया है ,ये मेरे आंसू नहीं थे, ये भारत के किसान के आंसू थे , प्रधानमंत्री के उस सदन वाले संबोधन पर बोले टिकैत ,अगर भगतसिंह आन्दोलनजीवी थे तो हम भी हैं अगर क्रांतिकारियों ने आंदोलन किए वो आन्दोलनजीवी हैं तो हम भी हैं !
दीप सिद्धू पर बोले टिकैत पुलिस जांच करेगी कि किसकी चाल थी।सरकार को अगर बात करनी होगी तो वो करेंगे। व्यपारियो के आगे रोए क्यों प्रधानमंत्री , किसानों के आगे रों दें कि मुझसे गलती हो गई कि मैं कानून वापिसी ले रहा हूँ और जय जवान जय किसान का नारा लगाया दें।