December 23, 2024
22068906_1876859522331056_340134291_o
उपवास में फलाहार के नाम पर साबूदाने की बोरिंग खिचड़ी या आलू के चिप्स खाने के बजाय कुछ टेस्टी खाया जाए तो उपवास में भी आनंद आएगा। नवरात्रि से पहले ही सूरज का पारा काफी चढ़ चुका है, इसलिए उपवास में फूड एेसा हो जो शरीर को एनर्जी दे साथ ही गर्मी से भी मुकाबला कर सके।
शहर की प्राइम लोकेशन पर स्तिथ VINTAGE KITCHEN, जो कि रेस्टुरेंट में अपने ग्राहकों को बेहतरीन खाने के साथ LIVE MUSIC भी पेश करने में प्रसिद्ध है, इस नवरात्रि शहर के ग्राहकों के लिए एक बार फ़िर पोष्टिक फूड, एक्सीलेंट प्रेपरेशन के साथ ले कर आया जिसका ग्राहकों ने जम के लुत्फ उठाया।
इस मौके पर अंकिता कपूर ने करनाल के लोगों को नवरात्रि के शुभ अवसर पर VINTAGE KITCHEN आने का और 8 अक्टूबर को करवा चौथ पर होने वाले MOONLIGHT BY POOLSIDE के स्पेशल प्रोग्राम के लिए एडवांस बुकिंग करवाने का भी न्योता दिया। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 072060 07154

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.