उपवास में फलाहार के नाम पर साबूदाने की बोरिंग खिचड़ी या आलू के चिप्स खाने के बजाय कुछ टेस्टी खाया जाए तो उपवास में भी आनंद आएगा। नवरात्रि से पहले ही सूरज का पारा काफी चढ़ चुका है, इसलिए उपवास में फूड एेसा हो जो शरीर को एनर्जी दे साथ ही गर्मी से भी मुकाबला कर सके।
शहर की प्राइम लोकेशन पर स्तिथ VINTAGE KITCHEN, जो कि रेस्टुरेंट में अपने ग्राहकों को बेहतरीन खाने के साथ LIVE MUSIC भी पेश करने में प्रसिद्ध है, इस नवरात्रि शहर के ग्राहकों के लिए एक बार फ़िर पोष्टिक फूड, एक्सीलेंट प्रेपरेशन के साथ ले कर आया जिसका ग्राहकों ने जम के लुत्फ उठाया।
इस मौके पर अंकिता कपूर ने करनाल के लोगों को नवरात्रि के शुभ अवसर पर VINTAGE KITCHEN आने का और 8 अक्टूबर को करवा चौथ पर होने वाले MOONLIGHT BY POOLSIDE के स्पेशल प्रोग्राम के लिए एडवांस बुकिंग करवाने का भी न्योता दिया। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 072060 07154