किसान मजदूर का भट्ठा बिठा देने वाली सरकार से बजट में नहीं कोई उम्मीद , करनाल पहुँची कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा का ब्यान ,देखें Live – Share Video
करनाल पहुंची कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा , बीजेपी पर जमकर साधा निशाना , केंद्र सरकार द्वारा कल पेश होने वाले आम बजट को लेकर शैलजा ने कहा जब किसान मजदूर का भट्टा बैठ गया हो तो उन्हें बजट से कोई उम्मीद नही है ,देखें Live – Share Video
करनाल पहुंची हरियणा कांग्रेस प्रेदश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने पार्टी कार्यकर्ताओ से की मुलाकत , कृषि कानून पर आंदोलन को लेकर शैलजा ने कहा किसान पिछले 2 महीनो से शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठकर अपना आंदोलन चलाए हुए है। जब जब सरकार ने किसानो बातचीत के लिए बुलाया तब किसान बातचीत लिए गए। लेकिन सरकार ने किसानो की मांग नहीं मान , 26 जनवरी को किसानो ने ट्रेक्टर परेड निकलने की अनुमति मांगी तो सरकार ने पहले जवाब नहीं दिया।इन समय पर रास्ते तय करने लगे वो भी ठीक तरिके से नहीं किये। इस में सरकार का फेलियर है। हरियाणा में तीन दिनों से मोबाइल नेट सर्विस को बंद किये जाने पर शैलजा ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कोनसी एमरजेंसी लगी हुई है। किसान आंदोलन में हरियाणा में कोनसी हिंसा हुई है। सरकार ने किसान आंदोलन को बदनाम करने की बहुत कोशिश की है। सरकार किसानो को कभी आतंकवादी तो कभी कुछ कहा जाता है।
हरियाणा में कांग्रेस के सम्पर्क में कई विधायक होने व् हरियाणा में कांग्रेस द्वारा सरकार बनाये जाने के सवाल पर कुमारी शैलजा ने कहा हरियाणा सरकार खुद ब खुद गिर जाएगी सरकार का पहले दिन से यही हाल था, 75 पार का नारा देते थे। 40 पर आकर रुक गए थे। झूठे नारे झूठे वादे सरकार बनने का आधार झूठ पर है। ऐसी पार्टिया साथ में जुड़ गई है। लेकिन आज सरकार के प्रतिनिधि छुपते फिर रहे है। वही कालका विधानसभा सीट खाली होने पर कुमारी शैलजा ने कहा कोर्ट के फैसले पर कुछ नही कहूंगी लेकिन विधानसभा अध्यक्ष जी ने जनता के प्रतिनिधि को अपनी बात रखने का भी मौका नही दिया इसमें राजनीति पार्टी बाजी की गई लेकिन जनता सब देख रही है ।