Live – देखें – दिल्ली में किसान आंदोलन व ट्रैक्टर परेड के चलते करनाल में ट्रैकटर एजेंसियों में नए ट्रैक्टरों की सेल बड़ी ,देखें Live – Share Video
करनाल की एक ट्रैकटर एजेंसी के मालिक महिपाल मान ने कहा किसान आंदोलन के चलते 10 से 20 परसेंट ट्रेक्टर की सेल में हुआ पहले से ज्यादा इजाफा , किसान आंदोलन और 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली किसान ट्रेक्टर परेड में शामिल होने के लिए एजंसियों की वर्कशाप में किसानो के ट्रेक्टरो की सर्विस को रिपेरिंग का काम भी बड़ा , आज भी दिल्ली में 26 जनवरी को होने वाली किसान ट्रेक्टर परेड में शामिल होने के लिए नया ट्रेक्टर लेने पहुंचा किसान। ट्रेक्टरो के इंशोरेंस की भी मांग बड़ी।
कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के बाद करनाल में भी ट्रेक्टरो की सेल बड़ी। ट्रेक्टर एजंसी की वर्कशाप में भी ट्रेक्टर की सर्विस रिपेरिंग समेत ट्रेक्टरो के इंशोरेंस की भी मांग भी बड़ी।
महिला पाल मान ट्रेक्टर एजंसी के मालिक ने बताया किसानो के आंदोलन के चलते किसान लगातार अपने ट्रक्टरों का इंशोरेंस व् सर्विस और नए ट्रेक्टर खरीद रहे है। पिछले साल के मुकाबले जनवरी फरवरी में सीजन ऑफ रहता था। लेकिन किसान आंदोलन के चलते अब 10 से 20 परसेंट ट्रेक्टर सेल बड़ी है।
किसान आंदोलन में 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली ट्रेक्टर परेड में शामिल होने के लिए नया ट्रेक्टर लेने पहुंचे जनार्दन शर्मा में बताया पहले मेरे पास ट्रेक्टर था। लेकिन पुराना ट्रेक्टर होने की वजह से आज नया ट्रेक्टर लेने पहुंचे है। नया ट्रेक्टर लेकर अब वह अपने बच्चो के साथ दिल्ली में किसान आंदोलन में शामिल होंगे। फ़िलहाल जहा किसान आंदोलन में नए ट्रेक्टरो की मांग भी बड़ी है।
वही सयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान के बाद 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली किसान ट्रेक्टर परेड में शामिल होने के लिए किसान भी अपने नए पुराने ट्रेक्टर लेकर परेड में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच रहे है।