Live – देखें – SP Live – किसान कृषि कानून के विरोध में विभिन्न किसान संगठनों द्वारा कल 8 दिसम्बर को भारत बंद का आहवान , SP करनाल गंगा राम पूनिया जानकारी देते Live – Share Video
करनाल में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मध्यनजर किस तरह के इंतजाम रहेगे जिसको लेकर करनाल के एस पी गंगा राम पुनिया ने मीडिया से बातचीत में जानकारी साझा करते हुए कहा पुलिस प्रशासन की और से सुरक्षा के मध्यनजर जिले भर में पुख्ता इंतजाम किए गए है। जिले के सभी थाना इंचार्ज डीएसपी के साथ डियूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके
किसान कृषि कानून के विरोध में किसान संगठन कई दिनों से दिल्ली बॉडर पर धरना प्रदर्शन कर रहे है। किसानों के धरने को जहा विपक्षी राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है। वही हरियाणा की कई खाप पंचायतें भी किसानों को अपना समर्थन देने दिल्ली बॉडर पर पहुँच रही है। किसान संगठनों और केंद्र सरकार के मंत्रियों के बीच कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है। लेकिन अभी तक बीच का कोई भी रास्ता नही निकल रहा है। केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच 9 दिसम्बर को एक बार फिर से वार्तालाप होगी ताकि बीच का कोई रास्ता निकल सके, जिसके बाद किसान संगठन अपने आंदोलन वापिस ले सके, फिलहाल इस बारे में किसानों और सरकार की वार्तालाप के बाद ही पता चल सकेगा !
दिल्ली बॉडर पर किसानों के चल रहे धरने के बीच विभिन्न किसान संगठनों ने 8 दिसम्बर को देश भर में बंद का आहवान किया गया है। कई राजनीतिक दल भी भारत बंद के समर्थन में किसानों को अपना समर्थन दे चुके है। हरियाणा के करनाल में पुलिस द्वारा किसान संंगठनों के बंद को लेेकर पुुलिस ने सुुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किए हुए है। एसपी गंगा राम पुनिया ने कहा सभी व्यपारियो व मंंडीयो एसोसिएशन सेे भी संपर्क किया गया है ताकि कानून व्यवस्था ठीक रहे !