December 23, 2024
bibi-jagir-kaur-cm

Live – देखें – शिरोमणि कमेटी की प्रधान बीबी जागीर कौर ने CM हरियाणा मनोहर लाल पर क्यों साधा निशाना कहा CM खटटर साजिश के तहत गलत आदमियों को किसानों में घुसा सकते हैं ,देखें Live – Share Video

कुरुक्षेत्र गुरपुरब पर पहुँची बीबी जागीर कौर ने कहा कि किसान तो लाठियां मारने वाले पुलिस कर्मियों को ही भोजन पानी दे रहे है , कुरुक्षेत्र में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की नव नियुक्त प्रधान बीबी जागीर कौर ने कहा पी एम अपने कान और मुंह खोलें !

कुरुक्षेत्र में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की नव नियुक्त प्रधान बीबी जागीर कौर ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं या फिर पंजाब के मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेवारी नहीं निभा रहे हैं ,उन्होंने कहा कि वैसे तो पंजाब सरकार की जिम्मेवारी बनती है कि किसानों की लड़ाई सरकार आगे बढ़कर खुद लड़े !

बीबी जागीर कौर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमेन्द्र की जिम्मेवारी पर सवाल खड़े करते हुए कहाकि वे खुद ही कृषि बिल पर सहमति दे कर आये हों अब न तो किसानों को होंसला दे रहे हैं और न ही आंदोलन में विजयी रहने के लिए सहयोग कर रहे हैं , उन्होंने कहाकि पंजाब और हरियाणा के दोनों मुख्यमंत्री किसानों के हितैषी होने चाहिए , दोनों को आगे बढ़कर बात करनी चाहिए ! दोनों राज्य किसानों के हैं , बीबी जागीर कौर ने कहाकि मौका देखकर पंजाब सरकार के सी एम लोगों से किये वायदों के झूठ को छुपाना चाहते हैं , उन्होंने कहाकि किसान कभी गलत काम नहीं कर सकता है !

सी एम खटटर साजिश के तहत गलत आदमियों को किसानों में घुसा सकते हैं। किसान तो लाठियां मारने वाले पुलिस कर्मियों को ही भोजन पानी दे रहे हैं। सी एम खटटर अपने शब्द वापिस लें।खटटर अपनी जुबान पर लगाम दें। पी एम से अपील की कि लोगों और किसानों की सुने। अगर वे किसानों के लिए 5 मिनट नहीं निकाल सकते हैं।

हरियाणा के श्रद्धालु और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी किसानों को लंगर, कंबल और मेडिकल की सेवा दे रही है। किसानों के साहस की सराहना की।

https://youtu.be/mc06h9yvhVM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.