कम्पयूटर लैब असिसटेंट वेलफेयर एसोसिएशन की राज्य स्तरीय बैठक रोड़ धर्मशाला में हुई। सभी जिलों से प्रधान व ब्लाक प्रधान मीटिंग में पहुंचे। बैठक की अध्यक्षता करनाल जिला प्रधान जसबीर जैनी ने की। मीटिंग में एसोसिएशन की गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई। कम्पयूटर लैब सहायकों का वेतन बढ़ाने की मांग को जोरशोर से उठाया गया। जसबीर जैनी ने कहा कि कम्पयूटर लैब सहायकों को फिलहाल नौ हजार रुपए वेतन दिया जा रहा है।
महंगाई के दौर में यह वेतन बहुत कम है। लैब सहायकों के लिए परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है। एसोसिएशन की सरकार से मांग है कि कम्पयूटर लैब सहायकों को सम्माजनक वेतन दिया जाए। हरियाणा के सरकारी स्कूलों में लैब सहायक पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर प्रदेश उप महासचिव कर्मजीत सिंह, प्रदेश सलाहकार सुखबीर शर्मा, जींद जिला प्रधान मनोज कुमार, ब्लाक प्रधान अंबाला मोहित कुमार, सोनीपत के पूर्व प्रधान बिजेंद्र सिंह, ब्लाक प्रधान इंद्री अशोक कुमार, यमुनानगर जिला प्रधान ओमपाल, ब्लाक प्रधान जगाधरी जितेंद्र, ब्लाक प्रधान छछरोली पवन कुमार, ब्लाक प्रधान नारायणगढ़ सचिन, अंबाला सचिव गुरजीत सिंह, ब्लाक प्रधान राम कुमार, ब्लाक प्रधान समालखा योगेंद्र कुमार, ब्लाक प्रधान पानीपत गफ्फार, मेवात जिला प्रधान मुस्ताक अहमद व पानीपत जिला प्रधान विक्रंात मुख्य रूप से मौजूद रहे।