दिनांक 20.10.2020 को करनाल पुलिस की क्राइम युनिट एंटी आटो थेफ्ट टीम के इन्चार्ज उप-निरीक्षक रोहताश सिंह व उसकी सहयोगी टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दो वाहन चोरों को चोरी की 02 मोटरसाईकिल व 01 एक्टिवा सहित काबू किया गया।
आरोपी… 1. गोेल्डी पुत्र बलजीत शर्मा वासी गली न0.5 उत्तम नगर फूंसगढ़े करनाल को दिनांक 20.10.2020 को गुप्त सूचना के आधार पर राणा माजरा मोड गढ़ीभरल सेे चोरीशुदा एक एक्टिवा सहित गिरफतार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथी सोनू पुत्र बिजेंद्र वासी दुर्गा कलोनी करनाल के साथ मिलकर मोटरसाईकिल चोरी की दो और वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया गया। आरोपी ने बताया कि इससे पहले भी वह चोरी के करीब 5 मामलों में जेल जा चुका है।
जो अभी जमानत पर बाहर था। आरोपी को दिनांक 21.10.2020 को पेश अदालत किया जाकर 01 दिन का रिमाण्ड हासिल किया गया। दौराने रिमाण्ड आरोपी के साथी सोनू को दिनांक 21.10.2020 को दुर्गा कलोनी मोड सैक्टर-06 ग्रीन बेल्ट करनाल से गिरफतार किया गया।
आरोपी सोनू के कब्जे से चोरीशुदा दो मोटरकिलें बरामद की गईं। आरोपियान ने बताया कि उन्होने थाना सेक्टर-32/33 करनाल के एरिया से इन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपियान को दिनांक 22.10.2020 को पेश अदालत किया जाकर जेल भेजा जायेगा।