दिनांक 04.09.2020 को दिन के समय बाईक सवार तीन युवकों 1. रामसुधीर पुत्र रामकिशन वासी रामा कालोनी गउशाला रोड सफीदों जिला जींद 2. सैंकी पुत्र मुकेश शर्मा वासी अशोक कलोनी पानीपत व एक नाम पता ना मालूम आरोपी ने कृष्ण कुमार पुत्र प्रभू वासी गली न0.1, मंगल कलोनी करनाल को गोली मार कर फरार हो गये। इस घटना में कृष्ण कुमार बुरी तरह से घायल हो गया था।
जिस सबंधं में कृष्ण कुमार के भाई शुभम के ब्यान पर उपरोक्त आरोपियान के खिलाफ दिनांक 04.09.2020 को थाना शहर करनाल में धारा 324,307,34 भा.द.स. व 25-54-59 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
थाना शहर प्रबंधक निरिक्षक संदीप कुमार द्वारा मामले की आगामी तपतीश मुख्य सिपाही मंजीत कुमार थाना शहर करनाल को सौंपी गई। दौराने तपतीश दिनांक 04.09.2020 को ही आरोपी सैंकी पुत्र मुकेश शर्मा वासी अशोक कलोनी पानीपत को मंगल कालोनी करनाल से गिरफतार किया गया। आरोपी के कब्जे से दो जिंदा रौण्द बरामद किये गये व वारदात में इस्तेमाल मोटरसाईकिल मार्का स्पलैण्डर को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिया गया।
आरोपी सैंकी को दिनांक 05.09.2020 को पेश अदालत किया जाकर रिमाण्ड हासिल किया गया। दौराने रिमाण्ड पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आरोपी रामसुधीर की आपसी पारिवारिक रंजिस के कारण पहले से ही हमने मिलकर घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया हुआ था। हमने कृष्ण के भाई शुभम को जान से मारने का प्लान बनाया था लेकिन मौके पर कृष्ण मिला और उसको ही गोली मार दी। आरोपी सैंकी को 07.09.2020 को पेश अदालत किया जाकर जेल भेजा गया।
दिनांक 13.10.2020 को मुख्य सिपाही मंजीत कुमार व उनकी सहयोगी टीम द्वारा छापामारी करके मुख्य आरोपी रामसुधीर पुत्र रामकिशन वासी रामा कालोनी गउशाला रोड सफीदों जिला जींद को उसके घर सफीदों से गिरफतार किया गया। आरोपी रामसुधीर को दिनांक 13.10.2020 को पेश अदालत किया जाकर रिमाण्ड हासिल किया गया।
दौराने रिमाण्ड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। व वारदात में इस्तेमाल हथियार/पिस्तौल को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। व फरार तीसरे आरोपी को भी गिरफतार करने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी रामसुधीर को दिनांक 16.10.2020 को पेश अदालत किया जायेगा।