Live – देखें – Big News – करनाल में जिला प्रशाषन के साथ हुई आढ़ती एसोसिएशन की बैठक ,आढ़ती हुए संतुष्ट ,आढ़तियों की 3 शर्तों को सरकार ने माना आज से खरीद होंगी शुरू ,देखें Live – Share Video
बैठक में पहुँचे आढ़तियों की पहली माग अब आढ़ती 25 क्विंटल की बजाए 33 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से किसान की फसल को खरीद सकेंगे, दूसरी मांग धान की नमी 17 प्रतिशत से कम की खरीद नही होगी और तीसरी मंडी से 24 घण्टे में लिफ्टिंग कर दी जाएगी इन मांगों को जिला प्रशासन द्वारा मान लिया गया , जिला उयायुक्त निशान्त यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की सभी मंडियों में आज से धान खरीद सुचारू रूप से जारी रहेगी जो गतिरोध था वह टूट गया आढ़तियों को कोई दिक्कत नही आएगी राईस सेलर्स से भी बात चल रही है।