- करनाल के चर्चित रोबिन हत्याकांड पर शार्ट फिल्म बनाएगी नमस्ते इन्डिया प्रोडक्शनस
- बॉलीवुड कलाकार रोबिन सोही पहुंचे करनाल,
- बोले हर अच्छे कलाकार को दिया जाएगा प्रतिभा निखारने के लिए प्लेटफार्म
आज करनाल में नमस्ते इन्डिया प्रोडक्शन ने प्रेस वार्ता कर रविवार को करनाल के सेक्टर 12 स्थित गोल्डन मोमेंट्स होने वाले ऑडिशन के लिए जानकारी दी. इस ऑडिशन में कम्पनी गायकी और एक्टिंग करने वालो को मौका देगी. ऑडिशन के लिए पंजीकरण भी मौके पर ही किये जायेंगे. नमस्ते इन्डिया कम्पनी के निदेशक विकास ढींगरा ने बताया कि उनका मकसद नये, उर्जावान व् प्रतिभाशील कलाकारों को आगे लाकर शार्ट फिल्मो में काम देना है ताकि आगे चलकर प्रतिभाशील कलाकार बॉलीवुड में अपना करियर बना सके. विकास ने बताया कि करनाल के चर्चित रोबिन हत्याकांड, सेक्टर 14 के बजुर्ग दम्पति पर कब्जे के मामले, असंध के आनर किलिंग मामले व बहुचर्चित गैंगरेप मामले को लेकर नमस्ते इंडिया फिल्म शार्ट फिल्म बनाएंगी ताकि इन मामलो में छुपे उन पहलुओं को दिखाया जा सके जो अभी तक जनता तक नहीं पहुँच पाए हैं.
इस मौके पर अधिक जानकारी देते हुए प्रोफेसर कृष्ण अरोड़ा ने बताया कि कल गोल्डन मोमेंट्स रिसॉर्ट्स में ऐसे युवाओं का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया जाएगा जिन्हें अभी तक एक अच्छा प्लेटफोर्म नहीं मिल पाया. उन्होंने बताया कि इस ऑडिशन में 5 वर्ष की आयु से लेकर 55 वर्ष की आयु तक के कलाकार पहुंचेंगे जिनमे से उन लोगो को चयन प्रथिमकता के आधार पर किया जाएगा जो अगली फिल्मो में नमस्ते इन्डिया फिल्म्स के साथ काम करेंगे. उन्होंने बताया कि ऑडिशन के समय वो सभी कलाकार कल आ सकते है जो अच्छे गायक, अच्छे कलाकार और अच्छी एक्टिंग करते है. उन्होंने बताया कि ये ऑडिशन कल दोपहर साढ़े 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक लिए जायेंगे जिसके लिए बॉलीवुड फिल्मो में काम कर चुके रोबिन सही ख़ास तौर पर मुंबई से करनाल पहुंचे है. उन्होंने बताया कि रोबिन बॉलीवुड की 3 फिल्मो में काम करने के साथ साथ स्टार प्लस के एक कार्यक्रम में मुख्य भूमिका में है. इस मौके पर कम्पनी के निदेशक विकास ढींगरा के साथ साथ प्रोफेसर कृष्ण अरोड़ा, अधिवक्ता राजीव शर्मा, साहिल कालरा, चेतना आदि मुख्य तौर पर मौजूद रहे.