Live – देखें – Big News – गृह मंत्रालय के आदेश के बाद एक बार फिर से स्कूल खुलते हुए नजर आएंगे पर ये निर्भर वहां की राज्य सरकार पर रहेगा। करनाल में भी स्कूल 21 सितंबर से खुल रहे हैं पर सिर्फ संवाद के लिए। देखिए पूरी रिपोर्ट Live
कोरोना के चलते स्कूल बंद पड़े थे, पढ़ाई घर से ही हो रही थी , लेकिन एक लंबे इंतजार के बाद स्कूल खुलने की शुरुआत होने जा रही हैं पर तमाम सावधानियों के साथ। करनाल के जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 9वीं से 12 वीं तक के बच्चे स्कूल में आ सकते हैं पर एक समय मे 50 से ज़्यादा बच्चे नहीं आएंगे। जो भी बच्चा स्कूल में आएगा वो अपने पेरेंट्स की अनुमति के बिना नहीं आएगा।
बच्चों के स्कूल में प्रवेश होने पर सबसे पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग होगी, उनके चेहरे पर मास्क होना चाहिए, उनके हाथ सेनेटाइज से साफ होंगे और फिर वो सोशल डिस्टेन्ससिंग के साथ स्कूल के अलग अलग कमरों में बैठेंगे। एक बात जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट की है कि बच्चे संवाद के लिए स्कूल में आएंगे यानी कि अगर किसी बच्चे को डिजिटल पढ़ाई में समस्या आ रही है तो वो स्कूल में सावधानी के साथ आ सकता है।
इसी को धयान में रखते हुए स्कूल के सभी टीचर्स का स्वास्थ्य विभाग की टीम कोविड टेस्ट कर रही है ताकि उनकी रिपोर्ट स्पष्ट हो पाए कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं या नेगेटिव । बहराल लंबे इंतजार के बाद संवाद के लिए ही बच्चे स्कूल में 21 सितंबर से दिखते नजर आ सकते हैं ऐसे में स्कूल प्रबंधन और प्रशासन के लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी यही होगी कि तमाम सावधानियों का धयान रखा जाए ताकि बच्चे कोरोना से बच सकें।