- CM सिटी करनाल में निगम पार्षदों की ही नही हो रही कोई सुनवाई , धरने पर बैठने की दी चेतावनी
- अधिकारियों के तानाशाही रवैये से खफा BJP पार्टी के व अन्य सभी पार्षद
CM सिटी करनाल के पार्षद इन दिनों खफा चल रहे हैं, और हों भी क्यों ना क्योंकि जिन पार्षदों पर अपनी गली, अपने मोहल्ले , अपने वार्ड के लोगों की समस्या का समाधान करने की होती है, उनकी समस्या को ना तो कोई सुन रहा है और ना ही समाधान हो रहा है।
पार्षद जब अपने वार्ड की समस्याओं को लेकर मेयर या किसी अधिकारी के पास जाते हैं तो वहां भी उनकी सुनवाई नहीं होती। इतना ही नहीं ये हाल सिर्फ उन पार्षदों का नहीं है जो बीजेपी से नहीं है ,बल्कि उनका भी है जो बीजेपी से जुड़े हुए हैं ।
ऐसे में अब पार्षदों के तेवर तल्ख हो गए हैं , आक्रमक हो गए हैं और एक सुर में चेतावनी देने के मूड में है । पार्षदों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी बातों पर धयान नहीं दिया गया तो फिर आर पार की लड़ाई होगी और धरने पर बैठा जाएगा, क्योंकि अधिकारी हमेशा तानाशाह रवैया अपनाते हैं औऱ कोई समस्या न ही सुनते हैं और ना ही उसका समाधान करते हैं। ऐसे में देखना होगा कि पार्षदों का अगला कदम क्या होगा।