करनाल के हाईप्रोफाइल गैंगरेप मामले में पीडि़त महिला के परिवार की मदद के लिए जिला करनाल ब्राह्मण सभा ने कदम बढ़ाए हैं। पीडि़त महिला के परिवार की ओर से ब्राह्मण सभा को पत्र भेजकर उनकी मदद करने की गु़हार लगाई गई है।
रविवार को ब्राह्मण धर्मशाला में जिला प्रधान सुरेंद्र शर्मा बड़ौता की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि पीडि़त महिला और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए सभा ठोस कदम उठाएगी। इसी को लेकर आगामी नौ सितंबर को सुबह 11 बजे ब्राह्मण धर्मशाला में विशेष मीटिंग बुलाई गई है।
प्रधान सुरेंद्र शर्मा बड़ौता ने जिला करनाल ब्राह्मण सभा की पूरी कार्यकारिणी, कोलिजियम सदस्यों, सभी ब्लाक अध्यक्षों के साथ-साथ ब्राह्मण समाज के लोगों से मीटिंग में पहुंचने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि पीडि़त महिला के साथ अन्याय हुआ है। सरकार को इस मामले में त्वरित जांच करवानी चाहिए थी। पुलिस प्रशासन जांच को टाल रहा है।
उन्होंने कहा कि पीडि़त महिला और उसके परिवार की हर संभव मदद सभा व समाज की ओर से की जाएगी। नौ सितंबर की मीटिंग में बड़ा फैसला लिया जाएगा।
इस अवसर पर उपप्रधान बृजभूषण कोयर, चंद्रमणि सांवत, ईश्वर मुखाफरी, सचिन बल्ला, राजपाल कारसा, बलबीर शर्मा कमालपुर, नरेश बड़थल, राजू चांदसमंद मौजूद रहे।