- करनाल पशुओं की खुरली के नीचे गड्ढे में दबाकर रखता था नशे की खेप गट्टू , डिमांड पर की जाती थी सप्लाई
- दौराने रिमाण्ड आरोपी से करीब 3.5 लाख रूपये कीमत का और नशीला पदार्थ (गट्टू) किया बरामद
करनाल दिनांक 01 सितम्बर को एंटी नारकोटिक सैल करनाल इंचार्ज निरिक्षक श्री मोहन लाल व उनकी टीम को सूचना मिली की धर्मवीर उर्फ धर्मू पुत्र तारा चंद वासी गांव बांसा अधिक मात्रा में तरल नशीला पदार्थ (गट्टू) का कारोबार करता है। जो आज भी काफी मात्रा में अपनी गाड़ी स्विट डिजायर नम्बर एच.आर.05 ए.एस.4789 में भरकर तरल नशीला पदार्थ (गट्टू) की सप्लाई करने वाला है।
जिस पर उप निरिक्षक सुभाष एंटी नारकोटिक सैल की अध्यक्षता में टीम द्वारा नाका बंदी करके आरोपी उपरोक्त को ड्रैन पुल बांसा से गाडी सहित गिरफतार किया गया। जिसके कब्जे से कुल 120 बोतल (10 पेटी) तरल नशीला पदार्थ (गट्टू) बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 6 लाख से 7 लाख रूपये आंकि गई। इस संबंध में थाना निसिंग करनाल में धारा 18,21,25 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया
आरोपी उपरोक्त धर्मवीर को दिनांक 02 सितम्बर को पेश अदालत किया जाकर रिमाण्ड लिया गया। दौराने रिमाण्ड आरोपी की निशानदेही पर गांव घोघडीपुर से 60 बोतल (गट्टू) नशीला पदार्थ और बरामद किया गया। जिसकी कीमत करीब 3.5 लाख रूप्ये आंकि गई। आरोपी ने नशीले पदार्थ को भैंसों की खोर में एक गुप्त कुआं बना कर रखा हुआ था।
आरोपी नशीले पदार्थ को खरीदकर लाने के बाद इसी खोर में रखता था। और डिमाण्ड के अनुसार इसमें से नशीला पदार्थ निकालकर आगे सप्लाई करता था। दौराने पूछताछ आरोपी ने बताया कि वह नशीले पदार्थ को किसी दीपक वासी गाजियाबाद से खरीदता था। और गांव बांसा के दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इस नशा खोरी के काम को अंजाम देता था।
आरोपी के दोनों साथियों के खिलाफ थाना निसिंग करनाल में करीब दो दर्जन मामले नशा खोरी के दर्ज हैं व दोनों आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। आरोपी धर्मवीर को आज दिनांक 05 सितम्बर को पेश अदालत किया जाकर न्यायिक हिरासत में भेजा गाया। व फरार दोनों आरोपियों को भी जल्द गिरफतार किया जायेगा।